कुछ अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट भी होगा, हर दिन चार पालियों में होगी लिखित परीक्षा

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 30 जून से लिखित परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश के ग्वालियर सहित दस जिलों के 32 हजार 708 अभ्यर्थियों के लिए ग्वालियर और सागर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से ग्वालियर में तीन परीक्षा केंद्र हैं। हर दिन चार पालियों में परीक्षा होगी। अग्निवीर (क्लर्क) और स्टोर कीपर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।


32 हजार 708 अभ्यर्थी ऑनलाइन लिखित परीक्षा में होंगे शामिल-:

ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर के अभ्यर्थी आते हैं। इस बार लिखित परीक्षा में इन दस जिलों से 32 हजार 708 अभ्यर्थी ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 30 जून से 10 जुलाई तक 12 दिन चलने वाली लिखित परीक्षा के लिए ग्वालियर में चितौरा रोड स्थित भारतीय विद्या मंदिर, सिकरोदा स्थित मालवा इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, दर्पण कालोनी स्थित भारतीय विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

क्लर्क और स्टोरकीपर के अभ्यर्थियों के लिए 15 मिनट का टाइपिंग टेस्ट-:

परीक्षाकेंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों और अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए चार पालियों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अलावा क्लर्क और स्टोरकीपर के अभ्यर्थियों के लिए 15 मिनट का टाइपिंग टेस्ट होगा।

शारीरिक परीक्षा के लिए शिवपुरी से अनुमति मिलने के बाद अब मैदान होगा तैयार-:

शिवपुरी में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा आयोजित होनी है। इसके लिए सेना के अधिकारियों को लिखित अनुमति का इंतजार था, जो सोमवार को शिवपुरी कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई। अब सेना के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। शिवपुरी में शारीरिक परीक्षा के लिए मैदान तैयार किया जाएगा। इसके लिए इसी सप्ताह सेना के अधिकारियों द्वारा यहां भ्रमण किया जाएगा।

इनका कहना है-:

अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर दिन चार पालियों में परीक्षा होगी। इस बार अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर स्टोरकीपर के अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट लिखित परीक्षा के साथ ही देना होगा।

 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post