बेटे की तलाश में दर-दर एक पिता भटक रहा है गुमशुदगी दर्ज होने के बाद विवेचक लापरवाही कर रहे पिता को डर सता रहा है कि बेटा कहीं अप्रिय घटना का शिकार ना हो जाए। अपर पुलिस कमिश्नर अपराध से बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई । मीडिया से बात करते हुए परिजन रामू यादव ने बताया कि मैं ग्राम सभा रुस्तमपुर थाना चौबेपुर का निवासी हूं मेरा पुत्र विशाल यादव सुबह 8:00 बजे अपने घर से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र जगतपुर इंटर कॉलेज गया था
परीक्षा बीत जाने के बाद मेरा पुत्र घर वापस नहीं आया तो हमने काफी खोजबीन करने के बाद चौबेपुर थाना पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी लेकिन विवेचक के द्वारा मेरे पुत्र की सही तरीके से ढूंढने में अभी तक किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई दे रही है जिस पर हमें शक है उस व्यक्तियों का नाम बताने पर विवेचक द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है आज तक मेरे पुत्र के मोबाइल का कॉल डिटेल नहीं निकाल गया और नहीं बैंक का डिटेल निकाल गया मेरा पुत्र सही सलामत सकुशल बरामद हो जाए इसके लिए आज मैं एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह के यहा आया था उनसे मैं न्याय की गुहार लगाया हूं उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं इसकी जांच कराकर जल्द आपके पुत्र को खोजवाने में मदद करूंगा।