पहड़िया मंडी पर वहां के व्यापारियों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

पहाड़िया मंडी के गेट-2 पर अवैध दुकानों को हटाने प्रशासनिक टीम विगत दिन पहुंची थी। जिसको लेकर वर्तमान व्यापारियों ने विरोध जताया तो वहां से टीम चली गई लेकिन आज पहड़िया मंडी पर वहां के व्यापारियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया मीडिया से बात करते हुए पहाड़िया मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि सब्जी मंडी के व्यापारियों पर मंडी परिषद के अधिकारियों के द्वारा इतना घोर निंदनीय कार्य किया गया है उसके विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं फल मंडी के उन अधिकारियों को और प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं 

कि उन्होंने जो सन1982 में एक रूलिंग पास किया था कि जिन  आढ़तियों के पास में जगह नहीं है या तो इनके पास जगह है वह उस जगह पर अपना दुकान बनाकर अपना कारोबार अपने किसानों को अपने व्यापारियों को और अपने सुरक्षित के लिए सारी व्यवस्था अपना कर सकते हैं इसी के तहत जो  व्यापारी सब्जी मंडी के हैं अपना बनाया है आज इतने दिनों तक प्रशासन कहां सोया था आज आकर ताला तोड़कर उनके सामानों को जबरदस्ती उठा ले गए यहां पर जो लोग दुकान किए हैं वह 2004 से रहते थे जो कि आज 21 साल हो गया उसके पहले प्रशासन के लोग कहां थे । 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post