बरेका में किराया वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया विरोध

 बरेका में सोमवार को व्यापारियों ने ज़बरदस्त बंदी कर बरेका प्रशासन को अपना आक्रोश जताया, किराये वृद्धि को लेकर दुकानदारों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि किराये में अप्रत्याशित 6 गुना वृद्धि कर बरेका प्रशासन ने सैकड़ों परिवारों के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा कर संवेदनहीनता का परिचय दिया है, हमारा परिवार सड़क पर आने की कगार पर है तथा प्रशासन से फ़ौरन किराया कम करने की मांग करते हुए कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी किराया जमा नहीं किया जाएगा | 

व्यापार मण्डल की सचिव योगिता तिवारी ने बताया कि प्रशासन की यह यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सैकड़ों परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गईं है | पूर्व में किराये वृद्धि को लेकर गठित कमेटी ने बिल में तमाम विसंगतियों को मानते हुए यह आश्वासन दिया था कि किराये में कमी की जाएगी परन्तु निज़ाम बदलते ही कमेटी भी अपने निर्णय से पलट गई जिससे परिसर स्थित व्यापारी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैँ |अध्यक्ष राजेश सिंह एवं महामंत्री अखिलेश पाठक ने बताया कि बरेका परिसर स्थित भीड़भाड़ वाली जगहों पर जलजमाव व जलनिकासी न होने से गन्दगी की भरमार है जिससे परिसर में तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है, किराये वृद्धि को लेकर नेताद्वय ने कहा कि हमारे सांसद व प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा रेलवे बोर्ड, भारत सरकार को भी जनता को प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत की जा चुकी है, मोदी जी की आगामी यात्रा में उन्हें इससे अवगत भी कराया जाएगा |हमें पूर्ण विश्वास है कि काशी की जनता के साथ न्याय होगा | 

बरेका व्यापारियों द्वारा सेंट्रल मार्केट में अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के रमेश सिंह, बबलू शर्मा ,राजनारायण सिंह, रितेश सिंह, शिवकुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर गुप्ता, तेजू गुप्ता,अतुल अग्रवाल सहित परिसर स्थित सैकड़ों की संख्या में दुकानदार उपस्थित थे |


Post a Comment

Previous Post Next Post