प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले ठेला-पटरी व्यवसाइयों को मिली राहत, प्रशासन ने दी सीमित संख्या में दुकान लगाने की अनुमति

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को लेकर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच शहर के ठेला-पटरी व्यवसाइयों को बड़ी राहत मिली है। दशाश्वमेध घाट और गोदौलिया चौराहे जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अब सीमित संख्या में दुकानदारों को सड़क मार्ग के भीतर, बैरिकेटिंग के अंदर दुकान लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई है।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल पांच ठेला-पटरी व्यवसाइयों को प्रतीकात्मक रूप से दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। यह निर्णय उन सैकड़ों परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर आया है, जिनकी रोजी-रोटी हाल के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते प्रभावित हो रही थी। 

जब इस संदर्भ में मीडिया ने दुकानदारों से बात की, तो उन्होंने प्रशासन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। दुकानदारों ने कहा, “हमारी रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हमें जो स्थान दिया है, उसके लिए हम दिल से धन्यवाद करते हैं। शहर के दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी और महापौर अशोक तिवारी को भी हम विशेष धन्यवाद देते हैं।” 

व्यवसाइयों ने सहमति जताई कि जब भी वीवीआईपी मूवमेंट होगा, वे स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा लेंगे ताकि सुरक्षा और व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक करीब 200 दुकानदार हैं, जिन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध रूप से सभी को दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी इस पहल की सराहना की है, जिससे धार्मिक नगरी वाराणसी की सड़कों की व्यवस्था बनी रहे और छोटे व्यापारियों का जीवन भी प्रभावित न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post