स्वामी करपात्री महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी में करपात्री सम्मान समारोह का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन स्वामी करपात्री जी महाराज की स्मृति और उनके आध्यात्मिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक योगदान को समर्पित था।समारोह में विभिन्न क्षेत्रों—जैसे शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, सेवा और धर्म—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को "करपात्री सम्मान" से सम्मानित किया गया।
मंच पर वक्ताओं ने स्वामी करपात्री जी के विचारों, वेदांत ज्ञान और सनातन परंपरा के संरक्षण हेतु उनके योगदान को स्मरण करते हुए समाज को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। समारोह में कई गणमान्य अतिथि, संत-महात्मा, विचारक, शिक्षाविद् और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी करपात्री जी के आध्यात्मिक दर्शन और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को आज के सामाजिक परिवेश में प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम का समापन मंत्रोच्चारण और आशीर्वचन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।