बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के सेमिनार हॉल में शनिवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय था – “लीडरशिप स्टाइल”, जिसे संबोधित किया पूर्व वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने।
कार्यक्रम की शुरुआत में बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने मुख्य वक्ता प्रवीण प्रकाश का स्वागत पौधा भेंट कर किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील ने भी महाप्रबंधक को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप पौधा प्रदान किया। प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव ने स्वागत भाषण में प्रवीण प्रकाश का संक्षिप्त परिचय देते हुए व्याख्यान की भूमिका प्रस्तुत की।अपने सारगर्भित वक्तव्य में प्रवीण प्रकाश ने नेतृत्व की विभिन्न शैलियों, आधुनिक प्रशासनिक व्यवहार, संवाद कौशल, और टीम प्रबंधन पर आधारित विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “एक अच्छा नेता वही होता है जो न केवल कुशल निर्णयकर्ता हो, बल्कि टीम को जोड़कर रखने, प्रेरित करने और उदाहरण पेश करने की क्षमता भी रखता हो।”
उन्होंने 10 प्रमुख नेतृत्व शैलियों पर प्रकाश डालते हुए वास्तविक अनुभवों से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं को भी साझा किया, जिससे प्रतिभागियों को नेतृत्व की बारीकियों को समझने का अवसर मिला। व्याख्यान के बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में उपस्थित अधिकारियों ने नेतृत्व से जुड़े व्यावहारिक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान प्रवीण प्रकाश ने सहज और प्रभावी ढंग से किया। समापन सत्र में विवेक शील ने सभी अतिथियों और विशेष रूप से मुख्य वक्ता का आभार जताते हुए कहा कि, “यह व्याख्यान हम सभी के लिए बौद्धिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी रहा।
इससे अधिकारियों में नेतृत्व को लेकर एक नई सोच और ऊर्जा का संचार हुआ।”इस अवसर पर बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि नेतृत्व जैसे जटिल विषय को भी अनुभव, संवाद और सही दृष्टिकोण से सहजता से समझा और आत्मसात किया जा सकता है।