दशाश्वमेध थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 लाख की चोरी का खुलासा, 16 चोर गिरफ्तार

दशाश्वमेध थाना पुलिस ने मोबाइल, पर्स, चेन और बटुए की चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह सफलता पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे विशेष गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत मिली। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध तथा प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के निर्देशन में किया गया।पुलिस द्वारा दर्ज मामलों के अंतर्गत ओम शिव पेइंग गेस्ट हाउस, लहरतारा, वाराणसी में छापेमारी कर  गिरफ्तारी की गई। पुलिस को मौके से ₹1,00,400 नगद, पीली धातु की 6 चेन, सफेद धातु की 2 जोड़ी पायल, 3 मोबाइल (बिना सिम के) और 6 चेन कटर बरामद हुए।थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही से शहर में सक्रिय पर्स, चेन व मोबाइल चोर गिरोहों को बड़ा झटका लगा है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post