पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार, रामकटोरा में ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों—जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, भदोही, सोनभद्र, देवरिया और प्रयागराज—के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्र (प्रयागराज) ने की, जबकि प्रवक्ता पंडित गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत एवं जिला अध्यक्ष पंडित सियाराम तिवारी ने संचालन किया।
अपने संबोधन में पंडित शैलेंद्र मिश्र ने संगठन को गैर-राजनीतिक बताते हुए ब्राह्मण समाज से एकजुट होने और निर्धन, विधवा एवं वृद्ध ब्राह्मणों की मदद करने की अपील की। उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार प्रदेश, जिला, ब्लॉक, वार्ड और शहर स्तर तक किया जा रहा है तथा इसमें निस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को ही पदाधिकारी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रामकृष्ण पाण्डेय, इंजीनियर संजय शेखर पाण्डेय, के.पी. मिश्रा, प्रदेश सलाहकार पंडित ज्योति भूषण तिवारी, आचार्य श्याम मिश्रा, महासचिव अमित अवस्थी, जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा, श्रीमती सरस्वती मिश्रा, धर्मेंद्र पाण्डेय, शुभम दुबे, योगी रणजीत मिश्रा समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में साहित्यिक सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें कवि भुलक्कड़ बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा 'सिद्ध', सुशील पाण्डेय, विजय चंद्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अजय कृष्ण 'मासूम', मुनींद्र कुमार पाण्डेय ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।