वाराणसी में गंगा और वरुणा का घटा जलस्तर, बाढ़ के बाद बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा

शहर में गंगा और वरुणा नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे राहत की उम्मीद तो जगी है, लेकिन अब संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ गया है। वरुणा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में छह फीट तक घट चुका है। तीन दिन पहले तक पूरी तरह डूबे वरुणा कॉरिडोर की रेलिंग अब पूरी तरह दिखाई देने लगी है और पानी तीन फीट नीचे तक चला गया है।

जलस्तर घटने के साथ ही वरुणा कॉरिडोर की खस्ताहाल स्थिति सामने आ रही है। कई जगहों पर रेलिंग टूट चुकी है, जबकि पत्थर उखड़ने से शास्त्री घाट से नक्खी घाट तक आवागमन बाधित हो गया है। बाढ़ से कॉरिडोर मार्ग पर काफी नुकसान हुआ है।स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, क्योंकि बाढ़ का पानी हटने के बाद अब प्रभावित क्षेत्रों में खुजली, बुखार और अन्य संक्रामक बीमारियों की शिकायतें बढ़ रही हैं। गंगा और वरुणा किनारे बसे 30 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जिनमें से 12 से अधिक इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए थे।जिला प्रशासन ने अब तक पांच हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया है। जलस्तर घटने के साथ ही राहत शिविरों में रह रहे लोग जल्द ही अपने घरों को लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।प्रशासन ने स्वास्थ्य टीमों को प्रभावित इलाकों में सक्रिय कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की महामारी को फैलने से रोका जा सके। वहीं, नगर निगम की ओर से साफ-सफाई और कीटनाशक छिड़काव का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post