काशी का सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र इन दिनों गंभीर सीवर जाम और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। हल्की बारिश के बाद भी गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया।
स्थानीय निवासी ने बताया, "जैसे ही बारिश होती है, नालियां उफान पर आ जाती हैं और गंदा पानी घरों में घुसने लगता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बुजुर्गों को निकलना मुश्किल हो जाता है।" अजय फौजी ने कहा कि बगल में रविदास मंदिर है लेकिन इस गांव की हालत बेहद खराब है। पीएम ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत रोड तो बना दी गई लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई अब हल्की बारिश के बाद भी यहां की स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोग घरों से नहीं निकल पाते। उन्होंने मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। नागरिकों का कहना है कि सीवर की नियमित सफाई नहीं होती, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी कई दिनों तक जमा रहता है, जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।