वाराणसी में नागपंचमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कचौड़ी गली स्थित दुकानों पर नाग देवता की तस्वीरों, मिट्टी से बने नागों, लावा और पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो चुकी है। परंपरागत रूप से लोग इन तस्वीरों को घर ले जाकर दूध अर्पित कर विधिवत पूजन करते हैं।
स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, इस धार्मिक परंपरा की महत्ता को बनाए रखने की आवश्यकता है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में नाग पूजन से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री में कमी देखी गई है। दुकानदार विवेक यादव ने कहा कि "यह परंपरा परिवार की सुख-शांति से जुड़ी है, और इसे अगली पीढ़ियों तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।" नागपंचमी मंगलवार को मनाई जाएगी और उससे पहले बाज़ारों में रौनक और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।