श्रावण सोमवार पर सेवा भाव की मिसाल: मैदागिन में निःशुल्क सेवा शिविर, बांसफटक में शीतल रस वितरण से कांवड़ियों को राहत

 सावन माह में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा हेतु मैदागिन क्षेत्र में एक विशेष कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। स्व. विकास यादव बाबू जी की स्मृति में लगाए गए इस शिविर में कांवरियों के लिए निःशुल्क नाश्ते और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई।सेवा शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में कांवरियों की आवाजाही देखी गई। 

स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों की थकान और स्वास्थ्य समस्याओं के लिए प्राथमिक उपचार, ब्लड प्रेशर जांच, दवा वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, वहीं भूखे कांवरियों के लिए पोषक नाश्ते की व्यवस्था ने राहत पहुंचाई। इस आयोजन में गप्पू सिंह, शिवांशु यदुवंशी, राहुल यादव, राजन यादव, मोनू यादव और राम बाबू साहनी जैसे सेवाभावी युवाओं का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया। सावन के तीसरे सोमवार को लगे इस सेवा शिविर ने कांवरियों में सेवा भाव का संदेश फैलाया और श्रद्धालुओं से खूब सराहना बटोरी।

इसी कड़ी में बासफाक स्थित समाजसेवी लक्ष्मीकांत मिश्रा 'किसमिस गुरु' की अगुवाई में सुबह से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए ठंडे मुसम्मी रस का वितरण किया गया। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से किए गए इस सेवा कार्य का लाभ बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने लिया। प्रसाद रूपी शीतल रस ग्रहण कर भक्तों ने संयोजकों को धन्यवाद दिया और इस सेवा भावना की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि श्रावण सोमवार को शिवभक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है और यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धा और समर्पण के साथ किया जाता रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post