नाग पंचमी पर्व पर वाराणसी में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिताओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शहर के विभिन्न अखाड़ों में पहलवानों के दांव-पेंच देखने को मिलेंगे। अखाड़ों में साफ-सफाई, रंग-रोगन और मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। विशेष रूप से शहर का अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बेनियाबाग स्थित अखाड़ा राम सिंह इन तैयारियों का केंद्र बना हुआ है।
अखाड़े के संरक्षक हरिनारायण सिंह उर्फ झींटू स्वयं सफाई कार्य का निरीक्षण करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि अखाड़े के पहलवान डम्बल, गदा व अन्य कसरती उपकरणों की साफ-सफाई में जुटे हैं। हरिनारायण सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक अखाड़े से कई नामी पहलवान निकले हैं जिन्होंने देश-विदेश में काशी का नाम रोशन किया है। नाग पंचमी के दिन अखाड़े में होने वाले दंगल में विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वाराणसी के इस पारंपरिक आयोजन को लेकर पहलवानों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।