सावन माह के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। लाखों की संख्या में कांवरियों और श्रद्धालुओं ने बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत दर्शन-पूजन किया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें बैरिकेडिंग में संयमित रूप से लगी रहीं। भक्तों ने गंगाजल से बाबा को अभिषेक कर परिवार की मंगलकामना और कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुव्यवस्थित रही, जिसमें प्रशासन और स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।श्रद्धालुओं में सावन की भक्ति और बाबा के दर्शन की उमंग देखते ही बन रही थी। पूरे शहर का वातावरण शिवमय नजर आया।