सावन माह के तीसरे सोमवार को धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में श्री विश्वनाथ गली व्यवसायिक संघ के व्यापारियों ने पारिवारिक रूप से बाबा दरबार में हाजिरी दी। अन्नपूर्णा मठ मंदिर के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी अपने परिवारों सहित दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से हर-हर महादेव के जयघोष और डमरू दल की ध्वनि के साथ भक्ति यात्रा के रूप में निकले।
श्रद्धालु व्यापारी जुलूस की तरह चलते हुए ढेणशीपुल मार्ग से होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में भक्तों की भक्ति, उत्साह और अनुशासन देखते ही बनता था। श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन का यह पावन अवसर बाबा से सीधे जुड़ने और व्यवसायिक समृद्धि की कामना करने का सर्वोत्तम समय है। इस धार्मिक आयोजन से नगर में अध्यात्म और सामाजिक एकता का सुंदर संदेश भी गया।