प्रशासनिक अफसर और हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बीच हुई बहस

वाराणसी में प्रशासनिक अफसर और हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंबरीश सिंह भोला के बीच बहस हो गई। आरोप है कि अंबरीश सिंह भोला ने कहा- मैं CM योगी से बताऊंगा, तुम्हारा ट्रांसफर करा दूंगा। दरअसल, पहाड़िया मंडी के गेट-2 पर अवैध दुकानों को हटाने प्रशासनिक टीम पहुंची थी। इसका अंबरीश सिंह भोला ने विरोध कर दिया। अधिकारी का आरोप है, गोदाम खाली कराने के बाद लगाए गए सरकारी ताले को भी अंबरीश सिंह भोला ने तोड़ दिया। अनधिकृत व्यक्ति को अवैध गोदाम में कब्जा करवा दिया। दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली। इस बीच बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। प्रशासनिक अफसर फोन करके मामले को फिलहाल शांत कराने की कोशिश करते रहे।पहड़िया मंडी समिति के गेट नंबर-2 पर पिछले साल 4 अवैध निर्माण कराकर गोदाम बनाए गए थे 

उन दुकानों पर मंडी समिति की ओर से कोई लॉटरी या आवंटन भी नहीं किया गया। अफसरों की मूक सहमति और अंदरखाने सेटिंग से इन दुकानों को पक्का निर्माण कर लोहे का गेट भी लगा लिया गया। मंडी के विकास कार्य और सौंदर्यीकरण की चिंता जब वर्तमान अफसरों को हुई तो उन्होंने इन दुकानों को अवैध बताकर हटाने का नोटिस जारी कर दिया। गोदाम संचालकों ने दावा किया कि वे 2004 से यहां इस निर्माण को कराकर व्यापार कर रहे हैं। हालांकि कोई एग्रीमेंट या आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिखा सके। मंडी समिति के अधिकारी ने तीन दिन में दुकान खाली करने का नोटिस देकर 2004 से दुकान लगाने वाले अनधिकृत लोगों को हटाने की बात कही। एडीएम सिटी ने अफसरों को तैनात कर कार्रवाई का निर्देश दिया। मामले ने तूल पकड़ा और दुकानदारों ने नेताओं, विधायक, मंत्री समेत अफसरों के चक्कर लगाना शुरू कर दिए। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post