रोपवे निर्माण से व्यापार पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर व्यापारियों ने जताया आक्रोश

दशाश्वमेध क्षेत्र में रोपवे निर्माण में गिरजाघर से गोदौलिया में बेतरतीब ढंग से विभिन्न विभागों द्वारा खुदाई के कारण एवं एक साइड के रोड को बंद किये जाने के कारण इस क्षेत्र के व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे बिक्री में गिरावट आई है। कई व्यवसायों तो बंद करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इससे न केवल व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है। रोजगार के अवसरों में कमी आई है, और स्थानीय व्यवसायों पर भी प्रभाव पड़ रहा है।इसी सन्दर्भ में गोदौलिया दशाश्वमेध व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने गिरजाघर से गोदौलिया दशाश्वमेध तक पिछले 6 महीनों से रोपवे निर्माण के कारण प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र के व्यापार पर व्यापक प्रभाव एवं नुकसान के विरोध में गोदौलिया चौराहे पर आक्रोशित होकर रोष जाहिर करते हुए विभिन्न बिन्दूओ पर ध्यान आकृष्ट किया और प्रशासन से अपनी मांगे रखी।व्यापारियों ने कहा दशाश्वमेध क्षेत्र पूर्वांचल का सबसे पुराना व्यावसायिक केंद्र होने साथ काशी का हृदय स्थल भी है जहाँ प्रतिदिन लाखो में तीर्थयात्री ,पर्यटको एवं ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है किन्तु आज रोपवे निर्माण के कारण पिछले 6 महीनों से एक साइड की सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई है एवं दूसरी साइड की आधी सड़क को पाइप से घेरकर छोटा कर दिया गया है , कच्ची सड़क पर दिनभर धूल उड़ रहा है जिससे उस क्षेत्र के दुकानदारो एवं प्रतिदिन आने जाने नागरिकों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है एवं दमा की बीमारी हो जा रही है , हजारों व्यापारियों  का व्यवसाय चौपट हो गया है , ग्राहक इस क्षेत्र में आने से कतरा रहे है। 

माँ गंगा की आरती को देखने के लिए लाखो की संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटक प्रतिदिन आते हैं , आरती समाप्त होने के बाद एक साथ उस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है , अब सावन का महीना आने में कुछ ही समय बाकी रह गया यदि सड़क का यही हाल रहेगा तो कई लाख तीर्थयात्री एवं पर्यटकों का क्या होगा ,किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना या हादसा होने का भय बना रहेगा | पुलिस कमिश्नर के आश्वासन एवं आदेश के बावजूद आज भी रात्रि नौ बजे के बाद यातायात पुलिस के जवान न होने के कारण गोदौलिया एवं गिरजाघर के पास हज़ारों की संख्या में ई रिक्शा एवं ऑटो के इकटठा हो जाने से दोनों चौराहा पूरा जाम हो जाता है एवं लोगों के पैदल आने जाने में भी बहुत कठिनाई होती है , रोज लोग चोटिल होते रहते है | देश के प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी आम नागरिको की अनदेखी कर प्रशासन आँखे मूँदे बैठी है | मुख्यमंत्री जी के वाराणसी आगमन पर कभी भी इस मार्ग पर आने के लिए उनके काफिले का रुट डाइवर्जन कर दिया जाता है जो की उनकी निगाह में न आ पाए । उन्होंने उपर्युक्त समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की अन्यथा अगले 7 दिनों के भीतर व्यापारी एक दिन सडको पर आकर आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक श्रीनारायण खेमका , अशोक जायसवाल , अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान , महामंत्री दीपक वासवानी ,महानगर उद्योग व्यापार  समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ,रजनीश कन्नौजिया , पंकज अग्रवाल , भगवान  दास  जाजानी , प्रेम पेशवानी , गौरव जायसवाल , तुलसीदास खानचंदानी , राजू आर्य , जयकिशन खत्री , राजू गुप्ता, दीपक जादवानी , कन्हैया टेकचंदानी ,मन्नू जेसवानी ,संतोष यादव ,सुशील जैन,हिमांशु खानचंदानी ,कमल रुपानी , ओमप्रकाश सेवारमानी , सन्तोष यादव, इमरान जैदी ,आशीष यदा , रमेश संगतानी , कमल जादवानी,आदि बहुत सारे व्यापारी मौजूद रहे | 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post