ट्रामा सेंटर के बाउंसर पर अभद्रता का आरोप, सपा कार्यकर्ता ने लंका थाने में की शिकायत

सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सागर यादव मरीज को देखने ट्रामा सेंटर इमरजेंसी पहुंचे थे। लेकिन ट्रामा सेंटर के मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनात बाउंसर ने गले में समाजवादी पार्टी का पहचान चिह्न लाल गमछा देखकर सागर यादव के साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।BHU ट्रामा सेंटर के बाउंसर पर एक बार फिर अभद्रता का आरोप लगा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सागर यादव ने आरोप लगाया है कि वह 23 जून की रात 8 बजे मरीज को देखने ट्रामा सेंटर इमरजेंसी पहुंचे थे। ट्रामा सेंटर के मुख्य गेट पर बाउंसर ने लाल गमछा देखकर अभद्र व्यवहार किया।

आपत्तिजनक शब्द कहे।नाराज सपा कार्यकर्ता लंका थाना पहुंचे, वहां उन्होंने मामले की शिकायत लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा से की। उन्होंने कहा- बाउंसर के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में ट्रामा सेंटर जैसी संवेदनशील जगह पर कोई भी आमजन, मरीज या उनके परिजन असुरक्षित महसूस न करें।इस अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ  लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा  को एक लिखित तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि उक्त बाउंसर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ट्रामा सेंटर जैसे संवेदनशील स्थान पर कोई भी आमजन, मरीज या उनके परिजन असुरक्षित महसूस न करें। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post