स्लॉटर हाउस के स्थान पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

वाराणसी में बूचड़खाने पर विधायक निधि से अस्पताल बनाया गया है। इसको बनाने में एक साल का समय लगा है। गुरुवार को विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने इसका लोकार्पण किया। इसके पहले 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिक वाचन, वैदिक पाठ एवं सुंदरकांड कर शुद्धिकरण कार्य किया गया। विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर नए अस्पताल का शुभारंभ किया और इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नाम दिया।

40 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए प्राइमरी हेल्थ सेंटर का दक्षिणी विधायक ने सीएमओ के साथ अवलोकन किया। परिसर में डॉक्टरों और कर्मचारियों की तैनाती के लिए निर्देशित भी किया। वहीं स्लॉटर हाउस से लोगों को मुक्त होने की बधाई भी दी।

काशी विश्वनाथ मंदिर से 200 मीटर दूर शहर दक्षिणी आदिविशेश्वर वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। विधायक डा. नीलकंठ ने बताया कि वर्षों से इस परिसर में अवैध बूचड़खाना संचालित होता था, 2017 में गायों की रक्षा और तस्करी पर रोकने के लिए बूचड़खाने को बंद कराया गया।

कोरोना में इस इलाके में पीएचसी की जरूरत महसूस हुई तो इसी परिसर में स्वास्थ केंद्र खोलने की पहल की। 1300 स्क्वायर फिट में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और तय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया। जिसमें दो ओपीडी की सुविधा मिलेगी जिसमें एक स्त्री और एक पुरुष वर्ग के लिए होगा। साथ ही साथ एक दवा केंद्र भी खुलेगा जो कि आसपास के मोहल्ले वालों के लिए गनिधाजनक होगा। शक्ति गनिधा भी लोगों को गिलेगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी समेत अन्य लोग रहे मौजूद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी, चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा, प्रवासी प्रकोष्ठ से प्रदेश संयोजक डा वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, साहू समाज के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, आत्मा विशेश्वर, अशोक जाटव, प्रभात सिंह, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, नीरज जायसवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, बंटी गुप्ता, बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपालजी गुप्ता, संदीप चौरसिया, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post