नाग पंचमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी मां गंगा मंदिर, बांस फाटक में परंपरागत रूप से भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में मां गंगा का हरियाली श्रृंगार, जल विहार, सुंदरकांड पाठ तथा भजन-कीर्तन की मनोहारी प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत सत्य नारायण शास्त्री द्वारा मां गंगा की आरती से हुई। इस अवसर पर डमरू दल की प्रस्तुतियों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। समाजसेवी विमल कुमार त्रिपाठी द्वारा डमरू दल का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। विमल त्रिपाठी ने बताया कि यह मंदिर 81 वर्षों से जन आस्था का केंद्र रहा है।
यहां प्रतिवर्ष गंगा सप्तमी, गंगा दशहरा और नाग पंचमी के दिन भव्य हरियाली श्रृंगार की परंपरा है। मंदिर को इस अवसर पर कामिनी की पत्तियाँ, अशोक की पत्तियाँ, गुलाब और बेला की मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया। इस पावन अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पंकज अग्रवाल, केशव जालान, निधि देव अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।