प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित दौरे से पूर्व पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी अभियान की कड़ी में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने लहुराबीर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रतिमाओं की साफ सफाई के साथ-साथ झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सीख दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस सफाई अभियान की शुरुआत की गई थी इस सफाई अभियान के कारण आज पूरे देश में स्वच्छता का माहौल बना है सार्वजनिक स्थानों पर पहले की अपेक्षा में ज्यादा स्वच्छता आई है यही नहीं देश ने हर क्षेत्र में विकास भी किया है काशी का विकास आज देश के लिए रोल मॉडल बना है ।
यहां पर रोपवे की परियोजना हो या जल परिवहन के क्षेत्र में हल्दिया तक जहाज का संचालन हो यह सब चीज काशी के लिए नई है, आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएंगे तो पुनः हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे