वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता के चाचा ओमप्रकाश सिंह ने इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा है।13 जुलाई की शाम करीब 7 बजे चार युवक जगन्नू वर्मा, गोरख उर्फ अखिलेश, श्रेयांश उर्फ अन्नू और आशीष उर्फ टिल्लू शराब के नशे में पीड़िता के घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि उन्होंने युवती से अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान युवती की सोने की चेन लूट ली गई और उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।
घटना के दौरान जब शोर मचा तो आसपास के ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।युवती के चाचा ओमप्रकाश सिंह, जो पेशे से टूरिस्ट वाहन चालक हैं, अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में घर में महिलाएं अकेली रहती हैं। इससे पहले भी कुछ घटनाओं को लेकर परिवार ने अधिकारियों को रजिस्ट्री डाक से शिकायत पत्र भेजा था, जिसकी जानकारी होते ही आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
वीडियो सबूत सौंपे, सुरक्षा की मांग:ओमप्रकाश सिंह ने घटना से जुड़े वीडियो साक्ष्य अधिकारियों को सौंपे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।