वाराणसी में सोमवार को पूरे दिन तीखी धूप और उमस ने लोगों को जमकर परेशान किया। रविवार तक दो दिनों तक रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार को मौसम ने करवट बदली और दिनभर तेज धूप निकली। इससे अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया,
जबकि न्यूनतम तापमान 24°C रिकॉर्ड किया गया।मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक बनारस और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। पूर्वी तट पर बने डिप्रेशन के कारण प्रदेश की ओर घने बादल बढ़ रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
Tags
Trending