कोतवाली थाने में डीसीपी ऑफिस के सामने हुआ हादसा, प्रेमी हिरासत में कोतवाली थाने परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा यादव के रूप में हुई है, जो चौबेपुर के गोहरांव गांव की रहने वाली थी। उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी था।सूत्रों के अनुसार, पूजा यादव और पियरी क्षेत्र की एक युवती दोनों एक ही युवक रोशन यादव से प्रेम करती थीं। युवती को जब दोनों के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, जहां पुलिस की मौजूदगी में ‘पंचायत’ जैसी बातचीत हुई।परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने पूजा यादव को समझौता न करने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। वहीं, उसका प्रेमी रोशन भी मौके पर मौजूद था। इस दबाव से मानसिक रूप से टूटकर पूजा ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया। उसे जब डीसीपी ऑफिस के पास अचेत देखा गया तो पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया,
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पूजा की मौत के बाद युवती, जिसने शिकायत दर्ज कराई थी, थाने से भाग निकली। मामले की जानकारी मिलते ही ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।मृतका के भाई गोलू यादव ने बताया कि पूजा की शादी 2020 में भगवानपुर में हुई थी और उसके पति नासिक में फलों का व्यापार करते हैं। दो बच्चों की मां पूजा का गांव के ही युवक रोशन यादव से दो साल से प्रेम संबंध था, जबकि रोशन का एक अन्य युवती से भी अफेयर था। इसी को लेकर विवाद हुआ।पुलिस ने फिलहाल प्रेमी रोशन यादव को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल भी थाने पहुंचे और बंद कमरे में परिजनों, शिकायतकर्ता युवती और रोशन यादव से पूछताछ की। अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन मामले ने थाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।