कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी में संपत्ति विवाद को लेकर हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। आरोप है कि बेटे और बहू ने मिलकर पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों को घर के अंदर ईंट और सिलबट्टे से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के भीतर दो शव मिले।
पुलिस ने बेटे और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना के बाद एडिशनल सीपी, एडीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वारदात के पीछे संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है। क्षेत्र में इस खौफनाक हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश और स्तब्धता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही गई है।