महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री उद्यान एवं चंदन वाटिका में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व कार्यालय प्रभारी जितेश चंद्र के संरक्षण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत चंदन, नीम, अशोक, पीपल, रबर और क्रिसमस ट्री जैसे फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मनुष्य भोजन के बिना कुछ दिन जीवित रह सकता है, लेकिन ऑक्सीजन के बिना नहीं। यह ऑक्सीजन हमें केवल पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती है,
इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम सात पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।वक्ताओं ने यह भी कहा कि आधुनिकता की दौड़ में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जो भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है। जितेश चंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर हजारों पौधे लगाए जाते हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। पर्यावरण और जलवायु को लेकर वे हमेशा जागरूक प्रहरी की भूमिका निभाते आए हैं, जिसकी सभी ने सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ, प्रो. सूर्यभान प्रसाद, प्रो. रेशम लाल, डॉ. रामप्रकाश सिंह यादव, डॉ. विजय कुमार, जितेश चंद्र, जितेंद्र सिंह, रोशन मौर्य, तेजबली, संदीप कुमार, चंदन शिवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।