वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में स्थित फरीदपुर रिंग रोड अंडर पास इन दिनों हादसों का अड्डा बन चुका है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि लगभग एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे में हर दिन कोई न कोई मोटरसाइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहा है।स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व नित्यानंद पाण्डेय ने किया। उनका कहना है कि यह अंडर पास अब 'खूनी सड़क' बन चुका है। बरसात में पानी भर जाने से गड्ढा दिखता नहीं और लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं।स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि महिलाओं और बच्चों का सुरक्षित आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीयों ने बताया कि एनएचएआई को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।नित्यानंद पांडे ने चेतावनी दी है कि यदि 10 जुलाई तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो फरीदपुर रिंग रोड पुलिया को जाम कर दिया जाएगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान बबलू पांडे, सुरेंद्र कुमार दुबे, बेचन पांडे, संजय पांडे, शंकर लाल शर्मा, सुशील चौबे और अशोक पांडे सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।