वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में राजभर समाज के लोगों पर हमले और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का गंभीर आरोप लगा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राजभर और जिला प्रमुख महासचिव बसंत राजभर ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग संजय सिंह और उनके परिवार द्वारा लगातार राजभर समाज के लोगों को जातिगत रूप से अपमानित किया जा रहा है और मारपीट की धमकी दी जा रही है।5 जुलाई की सुबह दबंगों ने हथियारों से लैस होकर राजभर परिवार पर दोबारा हमला किया, जिसमें छोटे राजभर, भोला राजभर, रामगुलाम राजभर गंभीर रूप से घायल हुए।
हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।आरोप लगाया गया कि संजय सिंह व उनके समर्थकों द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर झूठा मुकदमा राजभर समाज के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि राजभर समाज के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे निरस्त किए जाएं, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई हो और झूठे आरोप में फंसाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो।