उत्तर प्रदेश में 50 से कम नामांकन वाले 27,764 सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के शासनादेश के विरोध में अपनी जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।वाराणसी जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा ने इसे गरीबों और ग्रामीण बच्चों के शिक्षा अधिकार पर हमला बताया है।
उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की कि यह आदेश तत्काल रद्द किया जाए और रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो।पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।