सावन माह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। रोप-वे कार्य के चलते गिरजाघर से गोदौलिया नंदी चौक तक के खराब मार्ग को कांवरियों के लिए सुगम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।सड़क के दोनों ओर स्टील की बैरिकेडिंग लगाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुजन बिना किसी अवरोध के बाबा विश्वनाथ जी को जल अर्पित कर सकें। प्रशासन का उद्देश्य है कि सावन माह में हर कांवरिया को सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन का अनुभव मिल सके।वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बैरिकेडिंग
के दौरान हर 10 मीटर पर एक कट अवश्य दिया जाए, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को आवाजाही में असुविधा न हो।व्यापार मंडल का यह भी सुझाव है कि माल ढुलाई के लिए रिक्शा और दोपहिया वाहनों की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे व्यापार प्रभावित न हो और आमजन को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।अब देखना होगा कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को संतुलन में कैसे रखता है।