वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत छितौना गांव में हाल ही में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प अब राजनीतिक तूल पकड़ चुकी है। जहां एक ओर राजपूत और राजभर समाज के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पहले ही समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिल चुका है, वहीं अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने भी इस मामले में अपनी सक्रियता दिखा दी है।शुक्रवार को छितौना पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल और बढ़ गई।
डॉ. राजभर ने चौबेपुर पुलिस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "इस विवाद को बढ़ाने में चौबेपुर पुलिस की लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैया जिम्मेदार है। हमने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर एसआईटी जांच की मांग की थी, जिसके बाद एसआईटी गठित की गई और चौबेपुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया।"उन्होंने यह भी कहा कि सुभासपा पीड़ित पक्ष के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और न्याय की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाएगी। हालांकि, जब उनसे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप और करणी सेना की भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो वे चुप्पी साधते नजर आए।