सावन में मीट-मछली की दुकानों पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

नगर निगम ने सावन में मीट-मछली की दुकानें पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम की कार्यकारिणी ने शहर के मीट-मछली की दुकानों को सावन में बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सावन में यदि कोई मीट-मछली की दुकानें खुली मिली तो निगम उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई करेगा।महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में हुई कार्यकारिणी की बैठक में 182 वर्ग किलोमीटर के नगरीय सीमा में सावन के दौरान मीट-मछली की दुकानें बंद करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई। निगम की धारा 91 (1) के तहत सावन में शिवालयों के आसपास मांस-मछली की दुकानों को पूरी तरह बंद कराने का प्रस्ताव पार्षद हनुमान प्रसाद ने कार्यकारिणी में रखा।उन्होंने कहा कि सावन में दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में कांवरियां व दर्शनार्थी काशी आते हैं। वहीं मांस-मछली के दुर्गंध से धार्मिक वातावरण दूषित होता है। ऐसे में सावन में एक माह नगर निगम की सीमा में मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए।कार्यकारिणी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे अमल कराने का निर्देश दिया है। इस क्रम में महापौर ने पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. संतोष पाल से कार्यकारिणी के आदेश का तत्काल अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। 

कार्यकारिणी ने सावन में सभी विभागों को अलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया। खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, आलोक विभाग, इंजीनियरिंग व जलनिगम को विशेष रूप से अलर्ट रखने को कहा गया है ताकि कांवर मार्ग व प्रमुख शिवालयों के आसपास साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीवर को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।वहीं कांवर यात्रा व शिवालयों को प्प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंहदास,  सदस्यगण अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, राजेश यादव, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण राय, मदन मोहन तिवारी, राजकपूर चौधरी, माधुरी सिंह, सुशीला, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, उप नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post