बेटे के बाद पिता की भी गोली मारकर हत्या, बिहार में सनसनी

बिहार की राजधानी पटना में कल रात, करोड़ों की संपत्ति के मालिक, मशहूर उद्योगपति और बीजेपी नेता डॉ. गोपाल खेमका की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।रात करीब 11:30 बजे, खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे तभी घात लगाए स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके सिर में लगातार दो गोलियां दाग दीं और अंधेरे में ग़ायब हो गए।इलाके में मची अफरा-तफरी के बीच खेमका को अस्पताल ले जाया गया लेकिन ज़ख्म इतने गहरे थे कि डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं सके।पटना के मगध अस्पताल के मालिकहाजीपुर में दो गत्ता फैक्ट्रियाँ पटना में एक पेट्रोल पंप, मेडिकल शॉप्स और कई अन्य कारोबार डॉक्टर होने के साथ-साथ बीजेपी से भी सक्रिय जुड़ाव।

लेकिन ये कहानी यहीं नहीं रुकतीसाल 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी कुछ इसी अंदाज़ में हत्या कर दी गई थीगुंजन, बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे।उनकी हत्या भी एक सुनियोजित साजिश थीऔर अब पिता भी उसी रंजिश का शिकार बन गए पुलिस ने अब इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।गुंजन के हत्यारों में से एक मस्तू सिंह जेल से बाहर आने के बाद खुद मारा गया और अब अरुण चौधरी, जो पहले से संदिग्ध था उसकी तलाश फिर से शुरू हो गई है।जवाब तलाश रही है बिहार पुलिस और इंसाफ का इंतज़ार कर रहा है खेमका परिवार।

Post a Comment

Previous Post Next Post