हादसा राहनीनाला के समीप हुआ, जहां कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।जानकारी के मुताबिक ये सभी एक होटल के स्टाफ से जुड़े लोग थे और रोहतांग की ओर जा रहे थे।मनाली थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है और रेस्क्यू अभियान जारी है। घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है,
वहीं खाई में फंसे शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है।मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सभी को पर्यटक बताया जा रहा है।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंच रहे हैं।हिमाचल कि वादियों में हुआ यह हादसा एक बार फिर यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
Tags
Trending