आत्मनिर्भर भारत पहल उद्यमिता एवं नवाचार केंद्र (ए.आई.सी.), सी.डी.सी. भवन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, में इंडस्ट्री-अकादमिया मीट-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिमांशु नागपाल, आई.ए.एस., मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि देव भट्टाचार्य, अध्यक्ष, रामनगर इंडस्ट्री एसोसिएशन, वाराणसी थे।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय दायित्वों का निर्वहन प्रो. आशीष बाजपेयी, निदेशक, आई.एम. बी.एच.यू., प्रो. एस. के. दुबे, संकाय प्रमुख, प्रबंध अध्ययन संकाय, प्रो.पी.वी. राजीव आदि ने किया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहत मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। डॉ. परिषा मालू ने इंडस्ट्री-अकादमिया मीट-2025" पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।इसके बाद पैनल वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्याओं एवं उनके समाधान की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रो. पी.वी. राजीव ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का समापन डॉ. नन्द लाल द्वारा "धन्यवाद ज्ञापन" के साथ किया गया। सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया।