इनर व्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा नीता सहगल ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा उषा जगनानी को कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। वहीं, सचिव पद पर रेनू सिंह ने नवनिर्वाचित सचिव नीरजा जायसवाल को पिन पहनाकर उन्हें पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण र्थी। 

जिन्होंने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया एवं अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब की तीन सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्षा उषा जगनानी ने अपने संबोधन में क्लब की सभी सदस्यों का वर्षभर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही।समारोह के दौरान क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। रोजगार हेतु दो लड़कियों को सिलाई मशीन दी गई। एक निर्धन बालिका की शादी हेतु दहेज सामग्री एवं ₹21,000 नगद सहयोग, चार बच्चों की साल भर की स्कूल फीस दी गई। एक निर्धन बच्ची को स्कूल जाने हेतु साइकिल प्रदान की गई। इस गरिमामयी समारोह में क्लब की पूर्व पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। अन्य इनर व्हील क्लबों की अध्यक्षाओं एवं सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


Post a Comment

Previous Post Next Post