श्री अग्रसेन सेवा संस्थान का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार अग्रवाल पुनः निर्वाचित

श्री अग्रसेन सेवा संस्थान,का चुनाव छोटेलाल धर्मशाला, आस भैरव में अत्यंत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल (नाटी इमली) की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) को पुनः निर्विरोध निर्वाचित किया गया। प्रधानमंत्री पद पर संजय अग्रवाल (गिरिराज) , उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, मंत्री अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारे कृष्ण अग्रवाल CA,संगठन मंत्री दिनेश जी डोरी वाले, सांस्कृतिक मंत्री हेमंत अग्रवाल को चुना गया। एवं 14 सदस्यों की कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ।अपने अध्यक्षीय संबोधन में संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने कहा, “संस्थान के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार के क्षेत्र में और अधिक कार्य किए जाएँ। साथ ही समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों को उचित जीवनसाथी से जोड़ने के लिए विशेष पहल की जाएगी। वैश्य वैवाहिक संबंध समिति को और अधिक सक्रिय कर इसके माध्यम से समाज में विवाह सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। समाज के हर वर्ग को जोड़कर चलना ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। मैं सभी सदस्यों के विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।”चुनाव के उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संस्थान के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post