फिट इंडिया एवं विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आयोजित हुआ सन्डे ऑन साइकिल अभियान

मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक जन जागरूकता फैलाने तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रविवार को एक विशिष्ट आयोजन का मेज़बान बना। ‘विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया, जिसका नेतृत्व केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने किया। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल समेत अनेक प्रमुख हस्तियों ने बीएचयू के एम्फिथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। 

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन के बीच एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ललित कुमार उपाध्याय ने विशाल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने खुद भी साइकिल चलाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। एम्फिथियेटर ग्राउंड से शुरु हुई इस लगभग पांच किलोमीटर लंबी साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व आमजन शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि साइकलिंग न सिर्फ फिटनेस का मंत्र है बल्कि पॉल्यूशन का सॉल्यूशन भी है और आज सन्डे ऑन साइकिल बड़े जन अभियान के रूप में देश भर में चल रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे हर रविवार कम से कम एक घंटे के लिए साइकलिंग का संकल्प ले कर फिट इंडिया के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के साथ जुड़ें और विकसित भारत के उद्देश्य को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि आज देशभर में 6,000 से अधिक स्थानों पर विभिन्न संस्थानों मे सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने केन्द्रीय खेल एवं युवां मामलों के मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post