सर्किट हाउस के बगल में लाट शाही मजार परिसर में हुई बुलडोजर करवाई

कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के बगल में लाट शाही मजार परिसर में बुलडोजर करवाई हुई। मजार के नाम पर अवैध तरीके से कब्जे को स्थानीय प्रशासन ने हटवाने का कार्य किया मजार के मुख्य भवन को छोड़कर दूसरे हिस्से को जमींदोज किया गया। 

एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार अवैध तरीके से यहां अतिक्रमण किया गया था और बुलडोजर कार्रवाई से पहले ही स्थानीय प्रशासन ने नोटिस दे दी थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post