गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है जल पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में पानी भरा हुआ है और शीतला माता मंदिर डूबा हुआ है । ऊपर छत पर पूजन पाठ किया जा रहा है।
बढाव को देखते हुए जल पुलिस कमिश्नरेट के प्रभारी व एन डी आर एफ की टीम पी ए सी के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए लगै हुए हैं।