वाराणसी में मांझी समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोदौलिया क्षेत्र में जल पुलिस, ए,सी,पी,दशाश्वमेध एव मांझी समाज के साथ एक आवश्यक बैठक किया गया। जिसमें मांझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने कहा कि तेलियानला घाट पर दबंग किस्म का नत्थू केवट नामक नाव संचालक है जो फर्जी तरीके से नाव घाट पर चलवा रहा है।
जिसके चलते सभी वहां के नाव चालकों ने अपनी अपनी नाव खड़ी कर दी है मांग है कि जब तक यह अपनी नाव चलाना बंद नहीं करता तब तक विरोध जारी रहेगा आज पुलिस के बुलाने पर हम लोग आए है वहीं ए,,सी,पी,दशाश्वमेध ने बताया कि इनकी सारी बातें सुनी गई जो जायज होगा वह पूरी की जाएगी जो जायज नहीं होगा इनको सूचित कर दी जाएगी । बैठक में मांझी समाज ने निर्णय लिया की अगर नत्थू केवट को हटाया नहीं गया तो माझी समाज के लोग अनशन पर बैठेंगे जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह अनशन जारी रहेगा ।बैठक में बड़ी संख्या में मांझी समाज के लोग उपस्थित थे।