उत्तर प्रदेश और जापान के बीच साझेदारी को मिला नया आयाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जापानी राजदूत ओनो केइची ने की शिष्टाचार भेंट।लखनऊ में हुई इस महत्वपूर्ण मुलाकात में चार प्रमुख क्षेत्रों — तकनीकी सहयोग, निवेश, युवाओं के कौशल विकास और पर्यटन — में गहरी साझेदारी पर चर्चा हुई।जापानी राजदूत ओनो केइची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आधारभूत ढांचे और विकासपरक योजनाओं के लिए सराहना दी और यूपी को जापानी कंपनियों के लिए निवेश का पसंदीदा गंतव्य बताया।इस बैठक में यह भी तय हुआ कि उत्तर प्रदेश सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जापान का दौरा करेगा...मकसद होगा ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य के तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशना। यही नहीं, जुलाई के अंत में ओसाका में होने वाले विश्व एक्सपो में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा जहां राज्य की संभावनाओं और प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए जापान के साथ साझेदारी की जाएगी ताकि राज्य के नौजवान वैश्विक मंचों पर भी अपनी काबिलियत साबित कर सकें।पर्यटन के क्षेत्र में भी सहयोग पर सहमति बनी — खासतौर पर बौद्ध, जैन और हिंदू धर्म से जुड़े आध्यात्मिक स्थलों के जरिए जापानी पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने कहा — "उत्तर प्रदेश भारत का आध्यात्मिक केंद्र है और जापान से हमारे ऐतिहासिक संबंध आज और भी सशक्त हो रहे हैं। दोनों पक्षों ने इस सहयोग को औपचारिक रूप देने और ठोस कार्ययोजना पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।