सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग, राजा का परिवार सुप्रीम कोर्ट जाएगा

शिलांग हनीमून कपल केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे खुलासे भी चौंकाने वाले होते जा रहे हैं। अब राजा रघुवंशी का परिवार सोनम और उसके पूरे परिवार के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहा है।राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोनम का परिवार सच छुपा रहा है, और इस केस की सच्चाई सामने लाने के लिए सोनम, उसके माता-पिता और भाई गोविंद  सभी का नार्को टेस्ट ज़रूरी है।


विपिन का आरोप है कि गोविंद पहले राजा के परिवार से मिलकर सख्त कार्रवाई की बात करता था, लेकिन अब अपनी बातों से पलट रहा है... यहां तक कि सोनम से मिलने की बात भी कर रहा है।राजा के परिजन ये भी कहते हैं कि अगर सोनम की मौत को लेकर परिवार गंभीर होता, तो अब तक उसका पिंडदान भी हो चुका होता।राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि गोविंद एक बिजनेसमैन है, जो भावनाओं से खेलना जानता है। शिलांग पुलिस द्वारा जब्त बैग में मंगलसूत्र, चेन और पायलें मिली हैं, जिनसे कई सवाल खड़े हो गए हैं।जांच जारी है, लेकिन अब मामला अदालत की चौखट तक पहुंच चुका है और सच बहुत करीब है।

Post a Comment

Previous Post Next Post