प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल वाराणसी का नाइट मार्केट अब इतिहास बन चुका है। देर रात नगर निगम और जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बनाए गए इस बाजार को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण और अनुबंध उल्लंघन के आरोप में श्रेया कंपनी द्वारा संचालित बाजार को अवैध करार देते हुए नगर निगम ने फ्लाईओवर के नीचे से सभी दुकानें हटवा दीं।बुलडोजर कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
कई दुकानदारों ने अपने सामान को इकट्ठा कर भागने की कोशिश की, वहीं कई की दुकानें तोड़ी गईं। नगर निगम का कहना है कि एक सप्ताह से चेतावनी के बाद भी जब बाजार नहीं हटा, तो मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी।इस जगह पर अब नगर निगम की नई योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक खूबसूरत सार्वजनिक स्थल तैयार किया जाएगा। इसमें ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, रंग-बिरंगी लाइट्स, पाथवे, स्कल्पचर, हर्टिकल्चर और टेबल टॉप क्रॉसिंग जैसी स्मार्ट सिटी सुविधाएं शामिल होंगी।