कला उत्सव की तीसरी संध्या में अभिषेक रघुराम की सुरमयी साधना, श्रोताओं ने कहा हर हर महादेव

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में चल रहे कला उत्सव 2025 के तीसरे दिन संगीत प्रेमियों को एक दिव्य संगीतमय अनुभव प्राप्त हुआ।सुप्रसिद्ध कर्नाटक शास्त्रीय गायक श्री अभिषेक रघुराम ने जब मंच संभाला, तो पूरे प्रांगण में सुर, लय और भाव की त्रिवेणी बह निकली।

उनकी प्रस्तुति में रागों की गहराई, तानों की विविधता और लय की सहजता ने श्रोताओं को जैसे अध्यात्म के उच्चतम शिखर तक पहुँचा दिया।दर्शकों ने तालियों की गूंज और "हर हर महादेव" के जयघोष से इस मधुर संध्या को और भी दिव्य बना दिया।अब बारी है चौथे दिन की प्रस्तुति की, जिसमें विश्वविख्यात वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post