पटना के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है, जहां रात करीब पौने 12 बजे बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मारी।घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर गांधी मैदान थाना पुलिस के साथ-साथ तमाम वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं।इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।फिलहाल, पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।गोपाल खेमका की हत्या ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags
Trending