गुरु पूर्णिमा और श्रावण मास पर नाव संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी

वाराणसी में श्रावण मास और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस ने नाविकों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाविकों से कहा गया कि शराब पीकर नाव न चलाएं, मोबाइल का उपयोग न करें और सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य होगा।

20 यात्रियों से कम क्षमता वाली नावें फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगी। नाव पर रेडियम व लाइट लगाना अनिवार्य किया गया है। बैठक में जल पुलिस, एनडीआरएफ और मांझी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post