लंका क्षेत्र में एसीपी ट्रैफिक की सख्ती, गलत पार्किंग पर चालान और क्रेन से गाड़ियां जब्त

लंका थाना क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह स्वयं सड़क पर उतरे और रूटीन गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की और बिना पार्किंग खड़ी वाहनों का चालान काटा। 

एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने बताया कि लंका का यह सबसे चौड़ा मार्ग है, लेकिन लोग अपनी गाड़ियां, खासकर चारपहिया वाहन, मनमाने तरीके से सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इसके कारण सड़क संकरी हो जाती है और पीछे से आने वाले वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि—

* गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों का चालान किया जाएगा।

* चेतावनी के बावजूद नियम न मानने वालों की गाड़ियां क्रेन से उठवा ली जाएंगी।

* आने-जाने में जनता को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

सोमवीर सिंह ने चैनल के माध्यम से जनता से अपील की कि कोई भी अपनी चारपहिया या दोपहिया वाहन सड़क पर इस तरह न खड़ा करें, जिससे जाम की स्थिति बने या राहगीरों को कठिनाई हो। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है और यहां रोज़ाना बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। कई बार इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल पहुंचने में एक-एक पल की देर भी गंभीर साबित हो सकती है। ऐसे में सड़क पर गलत पार्किंग सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post