राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेस ने मनाया संकल्प दिवस, अजय राय ने किया माल्यार्पण

बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मैदागिन चौराहा स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।कार्यक्रम की शुरुआत अजय राय द्वारा प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई। इस दौरान उन्हें पगड़ी पहनाई गई और टीका लगाकर नमन किया गया। 

कार्यकर्ताओं ने “राजीव गांधी अमर रहें” के नारे लगाए, जिससे पूरा चौराहा गूंज उठा।अजय राय ने कहा कि “राजीव गांधी ने युवाओं को मताधिकार दिया और विज्ञान-तकनीक को नई दिशा दी। वे देश में क्रांतिकारी बदलाव के प्रेरणास्रोत रहे, हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।”इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोष्ठी में राजीव गांधी के विचारों पर चर्चा हुई और युवाओं ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post